देश

कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबे 3 मजदूर….

UP उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr)में भीषण हादसा हो गया है. एक निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में चार मजदूर दब गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई औऱ बचाव कार्य में जुट गई. बताया जा रहा है कि मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

घटना सिकंदराबाद के चोला रोड की है. हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल है. एडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना कल रात 12 बजे की है. सूचना मिलते ही बचाव टीम को मौके पर भेजा गया है. मलबे में दबे एक मजदूर को बचा लिया गया है. हालांकि, कुछ और मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.

 

Also read मंडप में दूल्हे के बगल में बैठकर ही करने लगी ऐसा काम; हैरान रह गए मेहमान…

 

 

 

UP बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे से मजदूरों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें जल्द से जल्द निकालने का भरोसा दे रहे हैं. मौके पर डीएम, एसएसपी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. पुलिस प्रशासन ने एंबुलेंस को भी बुलाया है, ताकि जैसे ही मजदूरों को बाहर निकाला जाए, उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा जाए.

Related Articles

Back to top button