देश

कोरोना से जंग में बड़ी खुशखबरी

Corona News कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक और वैक्सीन को मंजूर मिल गई है. DGCI ने भारत बायोटेक की कोरोना की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी है. देश की ये पहली नेजल वैक्सीन होगी.

 

24 घंटे में कोविड-19 से 4417 लोग हुए संक्रमित

Corona Newsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,417 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 हो गई है. हालांकि, इनमें से 4,38,86,496 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 5,28,030 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है और 52,336 मरीजों का इलाज चल रहा है. देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 213 करोड़ 72 लाख 68 हजार 615 डोज दी जा चुकी है.

 

इससे पहले भारत बायोटेक ने इंट्रानैसल वैक्सीन का तीसरा क्लीनिकल ट्रायल 15 अगस्त को पूरा कर लिया था.ट्रायल के दौरान वैक्सीन को पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिया गया. सफल परीक्षण होने के बाद बूस्टर डोज के तौर पर भी इसका परीक्षण किया गया. हालांकि बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को दी गई थी जिन्होंने कोविड की दोनों वैक्सीन लगवा ली थी.

भारत बायोटेक ने पूरे भारत में 14 जगहों पर परीक्षण किए थे. कंपनी ने बताया था कि पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में स्वस्थ वॉलंटियर्स को दी गई वैक्सीन की खुराक ने अच्छी तरह से काम किया है. कोई गंभीर प्रतिकूल घटना की जानकारी नहीं मिली है. वैक्सीन को प्री-क्लीनिकल टॉक्सिसिटी स्टडीज में सुरक्षित, इम्युनोजेनिक और अच्छी तरह से काम करने योग्य पाया गया था.

Intra Nasal Vaccine की बूस्टर डोज के लिए 9 जगहों पर परीक्षण किया गया था. केंद्र सरकार ने पिछले साल मिशन कोविड सुरक्षा को लॉन्च किया था, जिससे कोरोना वैक्सीन पर जल्द से जल्द तेजी से काम किया जा सके. इस मिशन का फोकस लोगों के लिए एक सुरक्षित, प्रभावी, सस्ती और सुलभ कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाना है.

Related Articles

Back to top button