कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर, इस राज्य में लागू हुए नए नियम

coronavirus Guideline:चीन और अमेरिका समेत 5 देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी हाई अलर्ट हो गई हैं और विदेश से आने वाले यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट रेंडम किया जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेट किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन जारी किए हैं और नए नियम लागू कर दिए हैं.
एयरपोर्ट पर शुरू हुई रैंडम टेस्टिंग
कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू हो गई है और विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच शुरू हो गई है. इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को भी एक्टिव कर दिया गया है.
Read more:अनन्या पांडे ने ब्लैक मोनोकिनी में दिखाया, अपना ग्लैमरस लुक
इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है और कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो डीएम ने उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज चीन में तबाही मचा रहे ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित तो नहीं है.
coronavirus Guideline:कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग और थाईलैंड में तेजी से बढ़ रहा है. इसके देखते हुए इन 5 देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई जा रही है. जबकि, अन्य देशों से आने वाले 10 प्रतिशत लोगों की जांच रैंडम तरीके से की जा रही है.



