कोतवाली T I मनीष नागर के हाथ आया एक से बढ़कर एक आरोपी, एक दिन में ही ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलग-अलग 5 मामले में भेजा गया जेल

Raigarh News रायगढ़ न्यूज़ Prashant Tiwari रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर #कोतवाली पुलिस नगर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थों के बिक्री, परिवहन एवं जुआ सट्टा पर कार्रवाई किया जा रहा है ।
चांदमारी मोहल्ले में खुली तलवार लेकर घूम रहा शख्स गिरफ्तार, कोतवाली थाने में……
इसी क्रम में दिनांक 12.03.2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा सर्किट हाऊस तिराहा के पास अवैध गांजा के साथ पकड़ी गई महिला को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है । दरअसल शिकायत जांच में ढिमरापुर, इंदिरानगर, बड़े रामपुर की ओर रवाना हुये कोतवाली थाने के उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया को मुखबिर से सूचना मिला कि बडे रामपुर की रहने वाली कनिज फातमा नामक महिला बोइरदादर तरफ से झोला में गांजा लेकर पैदल आ रही है । मुखबिर सूचना से उप निरीक्षक डहरिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिये थाने से महिला स्टाफ एवं पेट्रोलिंग को रवाना कर मौके के लिए रवाना हुए । पुलिस टीम द्वारा सर्किट हाऊस तिराहा के पास नाकेबंदी कर महिला आरोपिया को हाथ में रखे प्लास्टिक के झोला पर गांजा लाते हुये पकड़े, जिसे कार्रवाई की जानकारी देकर महिला स्टाफ द्वारा उसकी एवं उसके झोला की तलाशी ली गई जिसमें दो अलग अलग पैकेट में प्लास्टिक पन्नी की थैली के अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला जिसका वजन 2 Kg गांजा कीमती 20,000 रूपये पाया गया । आरोपिया इसे आसपास अवैध रूप से बेचना बताई । आरोपिया कनिज फातमा पति लाडला खान उम्र 39 वर्ष निवासी बडे रामपुर थाना कोतवाली रायगढ़ के विरूद्ध थाना कोतवाली में 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपिया को जेल दाखिल किया गया है ।
कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्यवाही इस जगह से इतने लीटर शराब की जप्त
● अवैध गांजा के साथ पकड़ी गई महिला पर एनडीपीएस की कार्रवाई, आरोपिया को अदालत पेश कर भेजा गया जेल….
कोतवाली T I मनीष नागर के हाथ गांजा रेड कार्रवाई में निरीक्षक मनीष नागर, उन निरीक्षक बी.एस. डहरिया, पेट्रोलिंग पार्टी के प्र.आर. ताराचंद पटेल,आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, सुशील मिंज, महिला आरक्षक प्रतिक्षा मिंज शामिल थे ।