रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस के हाथ आये चार सक्रिय चोर और एक खरीदार

Raigarh News *रायगढ़* । शहर में मोटरसायकल चोरी एवं हाल ही में नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा शहर में हो रही चोरियों एवं विशेषकर मोटरसाइकिल की चोरियों पर अंकुश लगाने अवैध कबाड़ खरीदी करने वाले कबाड़ संचालक तथा पूर्व में चोरियों में शामिल रहे आरोपियों पर निगाह रखकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । एडिशनल एसपी लखन पटेल एवं सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अपने स्टाफ को लंबित चोरियों में माल मुलजिम की लगातार पतासाजी एवं मुखबिरों से जानकारी लेने निर्देशित किया गया है । लंबित चोरी मामलों की जांच पतासाजी में कोतवाली पुलिस की टीम के हाथ दो सक्रिय चोर अजय शर्मा उर्फ गोल्डी रामभांठा एवं विजय यादव निवासी मिट्ठूमुडा आये जो संत माइकल स्कूल से छड़ की चोरी करना कबूल किए । आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने दो और साथी (अपचारी बालक) के साथ मिलकर शहर में काफी से चोरी करना तथा चोरी के सामान को कबाड़ दुकान संचालक विक्की कुमार निषाद पिता श्यामलाल निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरानगर के पास बेचना बताएं । कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम द्वारा कबाड़ संचालक के यहां दबिश देकर विक्की को हिरासत में लिया गया । विक्की चोरी का सामान खरीदी करने से साफ इंकार किया जिसके समक्ष आरोपी अजय शर्मा, विजय यादव एवं दो अपचारी बालकों को पेश कर आरोपियों से पूछताछ करने पर पुन: बताये कि शहर में पिछले कई महीनों से छोटे बड़ी चोरियां साथ किये हैं और कई बार चोरी के माल विक्की को बेचे है जिसका नकद रकम प्राप्त किये जिसके बाद विक्की निषाद चोरी का सामान खरीदना कबूल किया ।

आरोपी (1) अजय शर्मा उर्फ गोल्डी पिता रविंद्र शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी रामभांठा थाना कोतवाली रायगढ़ (2) विजय यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मिट्टूमुड़ा चौक जूटमिल (3) *कबाड़ दुकान संचालक* विक्की कुमार निषाद श्याम लाल निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरानगर थाना कोतवाली एवं 2 विधि के साथ संघर्षरत बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर उनसे विभिन्न अपराधों में चोरी गए मशरूका (सामानों) की जब्ती की गई है । आरोपी विजय यादव से एक लोहे का कम्परेटर मशीन कीमती ₹20,000 । आरोपी अजय शर्मा से एसी गैस पाइप तांबा 4 किलो, लोहे का रॉड व पाइप, , नकदी रकम ₹500 की जब्ती तथा आरोपियों द्वारा कबाड़ संचालक विक्की के पास बेचा गया वाइब्रेटर मशीन, लोहे का पाइप, नकदी रकम ₹500 की कबाड़ संचालक से जब्ती की गई है । वहीं दोनों अपचारी बालकों से चोरी गए बिजली का तार, गैस सिलेंडर की जब्ती की गई है । आरोपियों के कबूलनामे के बाद वर्ष 2022 में दर्ज अपराध क्रमांक 196, 608, 642, 557, 244, 548, 639, 236, 543 तथा 577/2022 का खुलासा हुआ जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजना भेजा गया है ।

छत्तीसगढ़: डैम में नहाने के दौरान 3 लोग डूबे, 1 युवती का शव बरामद

Raigarh News थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के साथ आरोपियों की धरपकड़ एवं चोरी गए सामानों की बरामदगी में सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक के.बी. गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव, श्रीराम साहू, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के साथ आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, विनोद शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button