कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्यवाही इस जगह से इतने लीटर शराब की जप्त

Raigarh News रायगढ़ न्यूज़ Prashant Tiwari रायगढ़ । होली त्यौहार को देखते हुए एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना व चौकी प्रभारी अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब संग्रहण एवं बिक्री करने वालों पर निगाह रखकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 13.03.2022 को मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा पूछापारा में रहने वाले अर्जुन जाटवर के घर शराब रेड कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नगाकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अर्जुन जाटवर अपने घर में अवैध बिक्री के लिये काफी मात्रा में महुआ शराब रखा है । सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अर्जुन जाटवर के घर पर शराब रेड कार्रवाई किया गया
कोतवाली पुलिस की शराब रेड कार्यवाही । जहां अर्जुन जाटवर के घर कमरे में 20- 20 लीटर के दो प्लास्टिक की जरकिन 40 लीटर एवं एक 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरकिन में 5 लीटर कुल 45 लीटर महुआ शराब कीमती ₹4,500 का जप्त किया गया । आरोपी अर्जुन जाटवर उर्फ अर्जुन सतनामी पिता टेटकू जाटवर उम्र 52 वर्ष निवासी पूछापारा इंदिरानगर थाना कोतवाली रायगढ़ पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है



