*✍️कोतरारोड पुलिस की रेड कार्यवाही , मौके से तीन ट्रैक्टर जप्त✍️*
( RGH NEWS ) दिनांक 26.12.2019 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर थाना कोतरारोड की टीम द्वारा गौंण खनिज के अवैध रूप से भंडारण, परिवहन की सूचना पर कार्यवाही किया गया है ।,जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक रूपक शर्मा को हीरापुर स्थित गणेश अग्रवाल के यार्ड में अवैध रूप से ईट, गिट्टी, रेत का भंडारण कर बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना प्रभारी कोतरारोड एवं स्टाफ द्वारा दिनांक 26.12. 2019 के शाम करीब 16.00 बजे गणेश अग्रवाल के हीरापुर स्थित यार्ड में रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान तीन ट्रैक्टरों में रेत, गिट्टी का परिवहन कर लाया जा रहा था जिसे मौके पर जप्त किया गया है तथा गणेश अग्रवाल के यार्ड में अवैध रूप से गिट्टी, रेत ईंट का भंडारण किया गया था। इस संबंध में गणेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है, पश्चात अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी ।
*मौके पर जप्त ट्रेक्टर* –
1- CG 13 LA 2048,
2- CG 13 UJ – 1388,
3- CG 13 UF – 0358
विदित हो कि इसके पूर्व भी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ व कोतरारोड की टीम द्वारा थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत गौंण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई थी जिसमें करीब 11 ट्रेलर पर कार्यवाही की गई थी ।