कोई नहीं तोड़ पाया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली । भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 34 साल के हो गए है। विराट का जन्म आज ही के दिन साल 5 नवंबर 1988 को हुआ था। कोहली की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वे कई बार आईसीसी के टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर रहे है। कोहली ने अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में ढेर सारे रिकॉर्ड बनाए। जिसे तोड़ पाना हर किसी के बस में नहीं है। आज हम विराट कोहली के उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारें में बताने जा रहे है।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन : टेस्ट और वनडे के अलावा कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी झंडे गाड़े है। विराट कोहली ने Indian Premiere League 2016 के संस्करण में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे। वे आईपीएल के एक सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
बतौर कप्तान 6 दोहरा शतक : विराट कोहली ना सिर्फ बल्लेबाज बल्कि बतौर कप्तान भी काफी सफल रहे। कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक लगाए है। ऐसा कारनामा करने वाले विराट दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे तेज 1000 रन : विराट कोहली को यूं ही किंग कोहली नहीं कहा जाता। कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के बूते ये मकाम हासिल किया। विराट कोहली के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन : विराट कोहली सबसे तेज 10,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह 10000 वनडे रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। कोहली ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 205 पारियां ली जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 259 पारियों में 10000 रन के आंकड़े को छूआ था।

