केलो डैम के पास हुआ हादसा…सुनील इस्पात के सुपरवाईजर की मौत

Raigarh News हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाईवे में हुए एक दर्दनाक हादसे में सुनील इस्पात के सुपरवाइजर की मौत हो गई। केलो डैम के पास चलती बाईक से युवक ऐसे गिरा कि पीछे आ रही ट्रेलर ने उसे कुचल दिया भाई तथा दोस्त के सामने तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखा रोड स्थित अभिशप्त अठारह नाला के पास शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब वाहनों की रेलमपेल के बीच एक युवक चलती बाईक से गिरकर अपनी जिंदगी गंवा बैठा। मृतक की शिनाख्त रायगढ़ के विजयपुर निवासी राजेन्द्र सोरेन (25 वर्ष) के रूप में हुई जो सुनील इस्पात में सुपरवाईजर के तौर पर सेवारत था। बताया जाता है कि विजयपुर से सुनील को लाखा छोडऩे के लिए उसका भाई और दोस्त नए मोटर सायकिल से निकले थे।
Also read IPO की बंपर लिस्टिंग के बाद टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान…अब इस शेयर में दिखेगा एक्शन?
शादीशुदा मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद हैं इस सब्जी के बीज, बढ़ जाती है ‘ताकत’
सोमवार को यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही के बीच बाईक सवार तीनों लोग केलो डैम के पास पहुंचे थे। इस दौरान मोटर सायकिल के अचानक उछलने से पिछली सीट में बैठे राजेन्द्र का शारीरिक सन्तुलन बिगड़ गया। वह अपने आपको सम्हाल पाता, इसके पहले वह सडक़ पर जा गिरा और पीछे की तरफ से आ रहा ट्रेलर उसके ऊपर चढ़ गया। हाईवे में हुई इस हौलनाक दुर्घटना राजेन्द्र का शरीर क्षत-विक्षत होते ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, राजेन्द्र को अपनी आंखों के सामने तड़पते हुए मरते देख भाई व दोस्त के रूह तक कांप उठे।
Raigarh News सुपरवाईजर की जिंदगी छिनने के बाद भाग रहे ट्रेलर को मृतक के साथियों ने पकडऩे के लिए कुछ दूर तक दौड़ाया भी, मगर आरोपी चालक जेल जाने के डर से किसी तरह नौ दो ग्यारह हो गया। फिलहाल, जिला चिकित्सालय में युवक का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, कोतवाली पुलिस भादंवि की धारा 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए फरार चालक की पतासाजी कर रही है।



