रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

केलो डैम के पास हुआ हादसा…सुनील इस्पात के सुपरवाईजर की मौत

Raigarh News  हादसे की डगर कहे जाने वाले रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाईवे में हुए एक दर्दनाक हादसे में सुनील इस्पात के सुपरवाइजर की मौत हो गई। केलो डैम के पास चलती बाईक से युवक ऐसे गिरा कि पीछे आ रही ट्रेलर ने उसे कुचल दिया भाई तथा दोस्त के सामने तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लाखा रोड स्थित अभिशप्त अठारह नाला के पास शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब वाहनों की रेलमपेल के बीच एक युवक चलती बाईक से गिरकर अपनी जिंदगी गंवा बैठा। मृतक की शिनाख्त रायगढ़ के विजयपुर निवासी राजेन्द्र सोरेन (25 वर्ष) के रूप में हुई जो सुनील इस्पात में सुपरवाईजर के तौर पर सेवारत था। बताया जाता है कि विजयपुर से सुनील को लाखा छोडऩे के लिए उसका भाई और दोस्त नए मोटर सायकिल से निकले थे।

 

Also read IPO की बंपर ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान…अब इस शेयर में द‍िखेगा एक्‍शन?

शादीशुदा मर्दों के लिए बेहद फायदेमंद हैं इस सब्जी के बीज, बढ़ जाती है ‘ताकत’

सोमवार को यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

Related Articles

Back to top button