बिजनेस

केन्द्रीय कर्मचार‍ियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस द‍िन DA में होगी 50 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी…

DA Hike: केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचार‍ियों को हर छह महीने पर महंगाई भत्‍ते को लेकर खुशखबरी दी जाती है. केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए नए महंगाई भत्‍ते को 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा. लेक‍िन इसकी घोषणा सरकार की तरफ से स‍ितंबर या अक्‍टूबर के महीने में क‍िये जाने की उम्‍मीद है. दरअसल, सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता र‍िवाइज करती है. अभी सरकार की तरफ से 42 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ते का भुगतान कर्मचार‍ियों को क‍िया जा रहा है. जून के AICPI इंडेक्‍स के आधार पर यह साफ हो जाएगा क‍ि सरकार की तरफ से अगले महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा क‍िया जाएगा.

 

इस तारीख से लागू होने की उम्‍मीद

अगर सरकार की तरफ से जुलाई महीने में 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है तो कर्मचार‍ियों का डीए बढ़कर 46 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा. यानी 1 जुलाई से कर्मचार‍ियों का डीए 46 प्रत‍िशत हो जाएगा और सरकार इसी के आधार पर द‍िसंबर 2023 तक डीए का भुगतान करेगी. इसके बाद डीए में अगली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू होगी. हालांक‍ि 1 जनवरी वाले डीए का ऐलान भी मार्च के महीने में क‍िये जाने की उम्‍मीद होती है. अगर 1 जनवरी 2024 से डीए में 4 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया तो कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़कर 50 प्रत‍िशत हो जाएगा.

 

 

Read more Rashifal 20 July: इन राशि वाले धन के मामले में रहें सावधान, पढ़ें अपना राशिफल

 

डीए बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया

DA Hikeइसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 9000 रुपये का महंगाई भत्‍ता (Dearness allowance) म‍िलेगा. यह आंकड़ा 18000 रुपये की न्‍यूनतम सैलरी के आधार पर बताया गया है. सैलरी के अनुसार महंगाई भत्‍ते में भी इजाफा होगा. इससे पहले सरकार की तरफ से मार्च में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया था. ज‍िसके बाद डीए बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया था. यह इजाफा 1 जनवरी 2023 से लागू क‍िया गया था. अगले महंगाई भत्‍ते का ऐलान जुलाई 2023 में क‍िया जाएगा, जो क‍ि 4 फीसदी होने की उम्‍मीद है.

Related Articles

Back to top button