केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी पर फूटा फैन्स का गुस्सा ये खिलाड़ी बन सकता है भारत का नया उपकप्तान

केएल राहुल पर फूटा फैन्स का गुस्सा :भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. कई दिग्गज प्लेयर उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना कर चुके हैं.
उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. भारतीय टीम में एक ऐसा प्लेयर है, जो उनकी जगह ले सकता है और टीम इंडिया का उपकप्तान (Vice Captain) बन सकता है मैच के बाद सूर्यकुमार यादव से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया और पूछा गया कि क्या वो रोहित के साथ पारी का आगाज करने को तैयार है, तो इस पर इस दिग्गज बल्लेबाज ने पत्रकार को धो डाला.
रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.
यह भी पढ़े : शेयर मार्केट में आएगी तेजी अगस्त में विदेशी निवेशक ले रहे इंट्रेस्ट
रोहित के साथ ओपन कर चुके हैं सूर्यकुमार
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप को देखते हुए भारत लगातार अपना बेस्ट बल्लेबाजी क्रम ढूंढने की कोशिश कर रहा है और इसको लेकर आये दिन बैटिंग ऑर्डर में प्रयोग करता नजर आता है. सूर्यकुमार यादव इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित के साथ पारी का आगाज भी कर चुके हैं.
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी तक अपनी लय को हासिल करने में नाकाम रहे हैं. चोट के बाद वापसी कर रहे उप कप्तान केएल राहुल ने एशिया कप में टीम की प्लेइंग 11 में वापसी तो की है लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में उसी पुरानी तेजी से नहीं खेल पाये हैं.
केएल राहुल पर फूटा फैन्स का गुस्सा : वहीं इस मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने रनों का अंबार लगा दिया सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेल डाली.

