देश

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस दिन होगा नए DA का ऐलान

7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बढ़िया खबर आई है. नए साल की शुरुआत नए महंगाई भत्ते के साथ होगी. जनवरी 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने जा रहा है. साल की शुरुआत में उनके हाथ जैकपॉट लग सकता है. क्योंकि, इस बार उनके महंगाई भत्ते  में 4 फीसदी का इजाफा होगा. इस नए इजाफे के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फीसदी पहुंच जाएगा. अभी उन्हें 38 फीसदी की दर से भुगतान हो रहा है. हालांकि, महंगाई भत्ते  का ऐलान मार्च में होगा. मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान संभव है.

तारीख हो गई कन्फर्म
साल 2023 में पहला DA Hike मार्च में होगा. कर्मचारियों को ये गिफ्ट होली Holi 2023 से ठीक पहले मिलेगा. सूत्रों की मानें तो 1 मार्च 2023 को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान हो सकता है. क्योंकि, मार्च के महीने में 1 तारीख को बुधवार पड़ रहा है और अगला बुधवार 8 मार्च का है. लेकिन, 8 मार्च को होली है तो उम्मीद है कि सरकार होली से पहले ही कर्मचारियों को तोहफा देगी. अभी तक इंडस्ट्रियल महंगाई के जो आंकड़े आए हैं उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि महंगाई भत्ते  में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा.

Read more:इस सरकारी बैंक में 1400 से अधिक पदों पर निकली बंपर vacancy, बिना परीक्षा होगा भर्ती 

7th Pay commission: सूत्रों की मानें तो नए साल में फिटमेंट फैक्टर की भी चर्चा संभव है. इसकी वजह है कि सरकार कर्मचारियों की सैलरी हाइक के लिए अलग प्रोग्राम बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार साल 2024 से पहले इस प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार करना चाहती है. आम चुनाव से पहले सरकार कर्मचारियों को तोहफा देने की प्लानिंग. इसमें फिटमेंट फैक्टर  के रिविजन पर भी बात बन सकती है. हालांकि, फिटमेंट का रिविजन वेतन आयोग के गठन पर होता है. लेकिन, सरकार की मंशा है कि वेतन आयोग के बजाए किसी दूसरे तरीके से उनका पैसा बढ़ाया जाए. इसके लिए ही फिटमेंट को बढ़ाकर ऑटोमैटिक पे रिविजन का फॉर्मूला बनाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button