देश

कृषि विभाग में निकली बंपर भर्ती,1.42 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी

Agriculture Dept Recruitment 2023 नई दिल्लीः एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में नौकरी का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, हरियाणा लोक सेवा आयोग में इन दिनों सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू हो गए हैं और 10 अप्रैल तक चलेगा।

HPSC द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर पद पर कुल 37 रिक्तियां भरी जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

Read more:बॉलीवुड की एक्ट्रेस अच्छा दिखने के लिए करवाई सर्जरी

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

जनरल कैटेगरी: 21 पद
एससी (हरियाणा): 03
बीसी-ए (हरियाणा): 09 पद
ईड्ब्ल्यूएस (हरियाणा): 04 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 37

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्‍मीदवार को मैट्रिक या हायर एजुकेशन तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना चाहिए। मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स और एग्रीकल्चर में सेकंड क्लास एमएससी किया होना चाहिए। अगर आयु सीमा की बात करें तो 01 मार्च 2023 को कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

Agriculture Dept Recruitment 2023 सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। सामान्य श्रेणी की सभी महिला उम्मीदवारों और अन्य राज्यों की सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए और अनुसूचित जाति / बीसी-ए / के पुरुष और महिला उम्मीदवारों, हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।

 

Related Articles

Back to top button