देश

कुश्ती महासंघ पर यौन उत्पीड़न का आरोप, धरने पर बैठे महिला रेसलर्स…..

New Delhi महिला पहलवानों की तरफ से बुधवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से 72 घंटों के भीतर आरोपों पर जवाब मांगा है। महिला पहलवानों ने फेडरेशन के अध्यक्ष और कोचों पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली पहलवानों में ओलिंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट भी शामिल हैं। खेल मंत्रालय ने कहा कि मामला ऐथलीट्स से जुड़ा है लिहाजा मंत्रालय इसे बहुत ही गंभीरता से ले रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि अगर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया 72 घंटे के भीतर जवाब नहीं देता है तो मंत्रालय नैशनल स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट कोड, 2011 के प्रावधानों के तहत फेडरेशन के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

तोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के टॉप पहलवानों ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार को धरना दिया। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि फेडरेशन के अध्यक्ष और कोच महिला पहलवानों का यौन शोषण करते हैं। विनेश फोगाट ने तो रोते हुए आरोप लगाया कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर आरोप सच साबित हुए तो वह फांसी लगा लेंगे।

 

Also Read आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत, 61000 नीचे खुला सेंसेक्स….

 

New Delhi ओलिंपियन विनेश फोगाट ने यह भी दावा किया कि लखनऊ में नैशनल कैंप में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंप में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। हालांकि, 28 वर्ष की स्टार रेसलर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button