देश

कुएं से मोटर बाहर निकालने गए दो किसानों की दर्दनाक मौत

Two people died बालाघाट। जिले के लालबर्रा क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत पांढरवानी के उदासीटोला की है। खेत के कुएं से मोटर बाहर निकाले 28 वर्षीय युवक रामलाल नागेश्वर कुएं में उतरा था जो अंदर उतरते ही गैस की चपेट में आने से बेहोश होने लगा। जिसे बचाने खेत में काम कर रहा एक अन्य व्यक्ति भी उतरा और वो भी बेहोश हो गया और दोनों की कुछ देर बाद अंदर ही मौत हो गई।

Read more: Raigarh News: ललित की पढ़ाई होगी अब आसान, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने दिया टेबलेट

Two people died पुलिस, एसडीआरएफ और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर ग्राम उदासीटोला निवासी युवक रामलाल नागेश्वर खेत में कृषि कार्य कर रहा था इस दौरान कुएं की मोटर में कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से वह कुएं में उसे ठीक करने के लिए उतरा और अंदर ही बेहोश हो गया। कुएं से नही निकलने पर परिजनों ने रामलाल को देखा तो वह मूर्छित अवस्था में दिखाई दिया, जिसको देखकर पड़ोस खेत में काम कर रहे 57 वर्षीय जीवनलाल पंचेश्रवर ने कुएं में उतरकर देखा तो दोनों ही गैस रिसाव के कारण मृत हो गये

Related Articles

Back to top button