‘किसी का भाई किसी की जान’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म…

Nawazuddin Siddique Film: सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं कर सकीं. सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jaan) तो टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये कमाने के बावजूद फ्लॉप साबित हुई. जबकि नवाज की फिल्म अफवाह (Film Afwaah) का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 50 लाख रुपये भी नहीं पहुंच सका. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दर्शक इन्हें देखना नहीं चाहते. उम्मीद यही है कि जिस तरह से इनकी फैन फॉलोइंग है, वह ओटीटी पर जरूर यह फिल्में देखेगी. ऐसे में सलमान और नवाज को यह खबर खुश करेगी कि इनकी ये दोनों फिल्में ओटीटी पर इसी महीने रिलीज को तैयार है.
नवाज की फिल्म
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) की फिल्म अफवाह का जल्द ही डिजिटल प्रीमियर होगा. यह मिस्ट्री थ्रिलर इस साल 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अफवाह अब 30 जून से नेटफ्लिक्स (Netflix India) पर देखने के लिए उपलब्ध होगी. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भूमि पेडनेकर, शारिब हाशमी, सुमित कौल, सुमीत व्यास, अपूर्व गुप्ता भी नजर आएंगी. फिल्म के लेखक-निर्देशक हैं, सुधीर मिश्रा (Director Sudhir Mishra). अफवाह सांप्रदायिक दंगों की कहानी है, लेकिन इसे सोशल मीडिया के चश्मे से देखा गया है. कैसे राजनेता सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल हिंसा फैलाने के लिए करते हैं. फिल्म में अफवाह फैलती है कि एक मुस्लिम व्यक्ति (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) हिंदू राजनेता (सुमित व्यास) की हिंदू मंगेतर (भूमि पेडनेकर) को भगा ले गया है.
Read more Mann Ki Baat: देश के सभी ग्राम पंचायत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य…
सलमान की फिल्म
Nawazuddin Siddique Filmइस बीच सलमान खान (Salman Khan) ने खुद अपने सोशल मीडिया किसी का भाई किसी जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jaan) के वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर की डेट अनाउंस की है. फिल्म इस महीने के अंत तक यानी 23 जून को जी5 (Zee5) पर रिलीज होगी. किसी का भाई किसी की जान इस साल अप्रैल में ईद पर सिनेमाघरों में आई थी. समीक्षकों ने फिल्म को जहां खास पसंद नहीं किया, वहीं सलमान के फैन इसे देखे गए. फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे कलाकारों की फौज है. यह तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है. फरहाद सामजी ने इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन किया है. सलमान के फैन इसके बाद अब उनकी टाइगर 3 का इंतजार कर रहे हैं.