किसानों को मिली खुशखबरी, इस दिन जारी होगा पीएम किसान का पैसा

Pm kisan:केंद्र सरकार की तरफ से देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी 13वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सरकार की तरफ से ट्वीट करके पीएम किसान से जड़ी बड़ी जानकारी दी गई है.
एग्रीकल्चर इंडिया ने ट्वीट कर बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है.
पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
Read more:प्रदेश में महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, आज से लागू हो गए नए रेट
होली से पहले मिल जाएगा पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी देश के करोड़ों किसानों में 2000 रुपये की 13वीं किस्त होली से पहले ही ट्रांसफर कर देंगे. यानी होली से पहले ही किसानों के खाते में पैसा आ जाएगा, जिससे वह अपने त्योहार को अच्छे से मना सके. इसके साथ ही सरकार ने बताया है कि जिन भी लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन लोगों के खाते में पैसा ट्रासंफर नहीं किया जाएगा.
Pm kisan:किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
अब फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.
अब बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.