रायगढ़
किरोड़ीमल और भूपदेवपुर के समीप ट्रेन से गिर कर युवक की मौत
रायगढ़। (RGH NEWS ) रायगढ़ -थाना भूपदेवपुर
सुबह 7:00 बजे स्टेशन मास्टर ने थाना भूपदेवपुर को सूचना दिया कि खंबा नंबर 597 /18 के पास रेलवे पटरी पर एक युवक मरा हुआ पड़ा है भूपदेवपुर पुलिस मौके में पहुंचकर जांच किया तो मृतक के पास से मोबाइल और कान में लगा हुआ हेडफोन मिला
[carousel_slide id=’608′]
जांच के उपरांत पता चला कि मृतक का निवास स्थान बाराद्वार नाम सुखीराम है मृतक को पोस्टमार्टम के लिए रायगढ़ मेकाहारा में रखा गया है और मृतक के परिजनों को सूचना देकर रायगढ़ बुलाया गया मृतक के बड़े भाई को लाश दिखाकर पहचान करवाया