किरोड़ीमल नगर वासियों के मिली बड़ी सौगात, लगभग 30 लाख की लागत से बनेगी डामरीकरण रोड, अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन

Raigarh News Prashant Tiwari नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर मे बड़ी विकास की रफ्तार नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हरीकिशोर चन्द्रा ने 31 लाख 40 हजार की लागत से डामरीकरण रोड निर्माण हेतु वार्ड क्रमांक 01,05,08,10 एवं 13 मे किया भूमि पूजन।

किरोड़ीमल नगर वासियों के मिली बड़ी सौगात नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर विकास की ओर अग्रसर है क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री माननीय श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी के विशेष विकास नीति एवं सहयोग से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हरि किशोर चन्द्रा जी के नेतृत्व में नगर विकास का एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इस विकास की नीति में विभिन्न वार्डों में 31 लाख 40 हजार की लागत से डामरीकरण रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री हरि किशोर चन्द्रा उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा जी विधायक प्रतिनिधि श्री विकास शर्मा जी पार्षद मोहम्मद इकबाल जी डोरीलाल चौहान जी संतोष साहनी जी उमेश चौहान जी एल्डरमैन श्री विजय चौहान जी श्री कमलेश यादव जी पूर्व पार्षद श्री कृष्ण कुमार चन्द्रा जी श्री सुरेश साहू जी एवं नगर कांग्रेस के साथी गढ़ व वार्ड वासियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ