रायगढ़
कागज की पुड़िया में छुपा रखा था 25 लाख का हीरा, ओड़िशा सीमा पर पकड़ा गया तस्कर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरा तस्कर से 25 लाख रूपए मूल्य का 171 नग हीरा बरामद किया है।
RGHNEWS छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरा तस्कर से 25 लाख रुपए कीमत के 171 नग हीरे बरामद किया हैं. पुलिस ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है. गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सीमा पर पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी कर हीरा तस्कर नूतन पटेल (55) को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने आरोपी से 171 नग हीरा बरामद किया है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर उसके खिलाफ थाना देवभोग में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नूतन पटेल ने नीले रंग की प्लास्टिक झिल्ली के अंदर एक सफेद कागज की पुड़िया में 4 बड़े और 167 छोटे कुल 171 नग हीरे छुपा रखे थे. इन हीरों की कीमत बाजार में करीब 25 लाख रुपए है. पुलिस ने हीरे के साथ-साथ आरोपी की मोटरसाइकिल सीजी 05 डब्ल्यू, 9467 जब्त कर ली. साथ ही उसके पास से नगद 30,000 रुपए भी बरामद किए हैं. देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई से हीरा तस्कर गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि इस धंधे से जुड़े और लोगों तक पहुंचा जा सके.