*✍️RGH NEWS ब्रेकिंग कल इस वक्त जारी होंगे दसवीं के नतीजे✍️*
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 10वीं के रिजल्ट कल यानी मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे.
RGH NEWS PRASHANT TIWARIबता दें, पिछले एक हफ्ते से बीएसईबी बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन उस दौरान बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी. वहीं बताया जा रहा है कि कि बोर्ड परिणाम की घोषणा के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा. कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए संभावना है कि बिहार के परिणाम बोर्ड के कार्यालय में घोषित किए जाएंगे. परिणाम जारी होने के बाद मीडियाकर्मियों को इसके बारे में तुरंत सूचित कर दिया जाएगा.
पिछले साल कैसे रहे थे 10वीं के परिणाम
पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में 80.73 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था. सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे.