रायगढ़
कलेक्टर ने नन्हें बच्चे को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया
रायगढ़। (RGH NEWS ) कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज स्व.श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सह जिला चिकित्सालय रायगढ़ में नन्हें बच्चे तनु महंत को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के मंशानुरूप बच्चों के जन्म के समय ही जाति प्रमाण-पत्र जारी करने का निर्देश है। जिसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति के परिवार में बच्चे के जन्म के बाद पिता के जाति के आधार पर जाति प्रमाण-पत्र बनाया जाएगा। जाति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु शिशु के पिता के जाति के संबंध में वर्ष 2006 के उपरांत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए जाति प्रमाण-पत्र के आधार पर शिशु का जाति प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रारूप में जारी किया जाएगा। वर्ष 2006 के पूर्व सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए जाति प्रमाण-पत्र के समुचित सत्यापन उपरांत उसके आधार पर शिशु का जाति प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर रायगढ़ एसडीएम श्री भागवत जायसवाल उपस्थित थे।