Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

कर्मचारियों को मिल गया न्यू ईयर गिफ्ट, DA में हुआ 4 फीसदी का इजाफा

7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. नए साल पर लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. राज्य सरकार ने डीए में 4 फीसदी (DA Hike News) का बंपर इजाफा कर दिया है. आपको 1 जनवरी 2023 से ही बढ़ी हुई सैलरी की सौगात मिलेगी. साल के पहले दिन सरकार ने इस बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

4 फीसदी का हुआ इजाफा
आपको बता दें तमिलनाडु सरकार ने कर्मचारियों के डीए में इजाफा कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों समेत सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. अब से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 4 फीसदी ज्यादा डीए मिलेगा.

38 फीसदी मिलेगा डीए
आपको बता दें यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. अब से यहां काम करने वालों को 34 की जगह 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा.

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री स्टालिन ने जानकारी देते हुए कहा है कि डीए में की गई बढ़ोतरी से राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही लाखों पेंशनधारकों को भी बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व पर विचार करने के बाद यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है.

Read more:शिवलिंग पर जल चढ़ाने के होते हैं सख्त नियम

कितना आएगा खर्च?
आपको बता दें राज्य सरकार के इस कदम से 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. DA में बढ़ोतरी को ‘नए साल का तोहफा’ करार देते हुए उन्होंने कर्मचारियों से लोगों के कल्याण और समृद्धि के उद्देश्य से सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है.

केंद्र सरकार भी जल्द बढ़ाएगी डीए
7th Pay Commission DA Hike आपको बता दें केंद्र सरकार भी जल्द ही कर्मचारियों के डीए में इजाफा करने जा रही है. जनवरी महीने में ही सरकार कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है

Related Articles

Back to top button