देश

करवा चौथ की खरीदारी की पति संग, सामान लेकर भाग गई जीजा संग,पत्नी की ऐसी बेवफाई…पढ़े पूरी खबर

Wife Absconded With Brother In Law On Karva Chauth Time: करवा चौथ पर उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी की हरकत सुनकर हर कोई परेशान है। जानकारी के अनुसार पति ने बताया कि बीवी ने मेरे साथ करवा चौथ की शॉपिंग थी। करवा चौथ के लिए सभी प्रकार का जरूरी सामान खरीदा था। हर साल हम दोनों इसी प्रकार करवा चौथ की शॉपिंग करते थे।

हम दोनों एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखते थे। लेकिन मुझे इस बात की भनक भी न थी, कि करवा चौथ के पहले दिन पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हो जाएगी। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने प्रेम संबध का मामला बताकर युवक को थाने से वापस भेज दिया।

पति ने कराई करवा चौथ की शॉपिंग 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चार-पांच दिन से लगातार वह पत्नी को करवा चौथ की शॉपिंग करा रहा था, हर साल की तरह इस बार भी करवाचौथ के लिए जरूरी सामान खरीदा था। हम दोनो पति पत्नी एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत शादी के बाद से लगातार रखते आ रहे हैं।

हम दोनों की शादीशुदा जिंदगी खुशहाल चल रही थी, लेकिन इधर कुछ दिनों से पत्नी का व्यवहार अजीब सा हो गया था। हम लोगों के बीच लडाई झगड़ा बढ़ता ही जा रहा था। जिस वजह से घर पर कलेश होता रहता था।

read more: सब्जियों के बढ़े भाव…70 रुपए किलो बिका प्याज 30 फीसदी तक बढ़ गए टमाटर के भाव

महिला अपने जीजा के साथ फरार

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को किसी काम से शहर के बाहर गया था। इसी बीच पत्नी मौका पाकर करवा चौथ के एक दिन पहले घर से फरार हो गई। जब वह घर आया, तो पत्नी को घर पर ना पाकर अनहोनी की आशंका से घबरा गया।

घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो लोगो ने बताया कि शाम के वक्त महिला किसी के साथ बाइक पर बैठकर गई थी। इस पर महिला के पति ने आसपास सीसीटीवी चैक किए, तो उसकी पत्नी अपने जीजा के साथ बाइक पर सवार होकर जाती दिखी। पति ने दोनों के नंबर पर कॉल की, तो दोनो के फोन बंद आ रहे थे।

थाने में शिकायत दर्ज कराई

Wife Absconded With Brother In Law On Karva Chauth Time: पीड़ित पति ने नजदीक थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामलें की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मामला प्रेम संबंध का निकला। पुलिस ने बताया कि महिला अपनी इच्छा से गई हैं और महिला और उसके जीजा दोनों का मोबाइल नंबर बंद है, दोनों का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button