बिजनेस

कम खर्च में घूमना चाहते हैं अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी, तो अपनाएं IRCTC का ये शानदार टूर पैकेज

इंदौर : ‘Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex Indore’ : धार्मिक यात्रा पर जानें वालों के लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस रेल टूर पैकेज के दौरान वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या घूमाया जाएगा। इस यात्रा के लिए किराया 13,650 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है। ‘Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex Indore’ नाम के इस 5 रात और 6 दिन के पैकेज की शुरुआत इंदौर से होगी। IRCTC ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज का लाभ हर बुधवार को उठाया जा सकता है।

ये है टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex Indore
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- रेल
क्लास- कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी- हर बुधवार
प्रस्थान का समय- इंदौर रेलवे स्टेशन 10:15 पूर्वाह्न

Read more:चेक बाउंसिंग के लिए भी बनने जा रहा नया नियम,नहीं खुलवा पाएंगे नया बैंक अकाउंट,सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला

कितनी है टूर पैकेज की कीमत

पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आपका ग्रुप साइज 2-3 पैसेंजर का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 15,100 रुपये है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 18,400 रुपये है। बच्चे के लिए बेड सहित 11,900 रुपये और बिना बेड 10,750 रुपये चार्ज है। अगर आपका ग्रुप साइज 4-5 पैसेंजर का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 13,650 रुपये है। वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 15,300 रुपये है। बच्चे के लिए बेड सहित 10,450 रुपये और बिना बेड 9,300 रुपये चार्ज है।

यात्री IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग

Varanasi Prayagraj Ayodhya Tour Ex Indore’ : इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button