Finance news

कमाई का शानदार मौका खुल गए 2 नए फंड, महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

upcoming nfos  म्‍यूचुअल फंड कंपनी HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ (HDFC Nifty IT ETF) और एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ (HDFC Nifty Private Bank ETF) लॉन्‍च किया है. इन दोनों NFO (न्‍यू फंड ऑफर) के साथ कंपनी ने म्‍यूचुअल फंड कंपनी ने अपने एचडीएफसी एमएफ इंडेक्स सॉल्यूशंस का विस्‍तार किया है. एनएफओ में निवेशकों को बढ़ते आईटी और प्राइवेट बैंक स्पेस में एक्सपोजर लेने का ऑप्‍शन मिलेगा. दोनों NFO का सब्‍सक्रिप्‍शन 28 अक्टूबर, 2022 को खुल गया है. 9 नवंबर 2022 तक नए फंड में बोली लगाने के आखिरी तारीख है.

Also read केंद्रीय विद्यालयों में 4000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें पूरी डिटेल

महज ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश
HDFC म्‍यूचुअल फंड की दोनों स्‍कीम में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. HDFC Nifty IT ETF का बेंचमार्क इंडेक्‍स NIFTY IT TRI और HDFC Nifty Private Bank ETF का बेंचमार्क Nifty Private Bank TRI है. फंड हाउस का कहना है कि एचडीएफसी निफ्टी आईटी ईटीएफ में क्लाउड कंप्यूटिंग की ग्रोथ के साथ-साथ टेक स्‍पेंडिंग में स्ट्रक्चरल टेलविंड का फायदा मिल सकता है.

Also read CNG-PNG Price: एक महीने में दूसरी बार फिर बढ़े CNG-PNG के दाम

किसे करना चाहिए निवेश

upcoming nfos   एचडीएफसी निफ्टी प्राइवेट बैंक ईटीएफ में निवेशकों को दमदार फंडामेंटल वाले प्राइवेट बैंकों में एक्‍सपोजर का मौका मिलेगा. दोनों फंडों में एनएसई पर लिस्‍टेड संबंधित सेक्‍टर्स के 10 सबसे बड़े स्टॉक शामिल हैं और इन्‍हें हर छह महीने (मार्च और सितंबर) में रिबैलेंस किया जाता है. ये एनएफओ ओपन एंडेड हैं. यानी, इनमें से निवेश जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. लंबी अवधि के बेहतर रिटर्न के लिए यह बेहतर ऑप्‍शन है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Related Articles

Back to top button