कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व प्रधानमंत्री,जाने वजह

नई दिल्ली। Imran Khan पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लागातार इमरान खान की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। दरअरसल, इमरान खान पर आरोप है कि जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने के कारण उन्हें पुलिस कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, जांच एंजेसी ने उसे दूसरी बार नोटिस जारी किया है। पिछले बुधवार को उन्हें पहला नोटिस जारी किया गया था। लेकिन वो पेश होने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिया। उच्चस्तरीय अधिकारियों का कहना है के इमरान खान तीन नोटिस जारी करने के बाद को अंतिम फैसला गिरफ्तारी की होगी।
सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि एफआईए ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी से संबंधित पांच कंपनियों का पता लगाया है जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में काम कर रही है।
एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले पाकिस्तान का लगा जोर का झटका