मनोरंजन

‘ओह माय गॉड 2’ के नए पोस्टर में `भोलेनाथ` के रूप में नजर आए अक्षय कुमार…

OMG 2 New Poster अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म OMG-2 का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई. हैरानी की बात है कि फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने की नहीं सोची क्योंकि 11 अगस्त को ही गदर-2 भी रिलीज हो रही है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, बस कुछ दिनों में थिएटर्स में होगी ओएमजी-2. टीजर भी जल्द रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर में अक्षय कुमार को भगवान शिव वाला लुक दिया हुआ है. उनके माथे पर भस्म लगी है और गले में रुद्राक्ष की माला है.

 

कैसा था फैन्स का रिएक्शन ?

 

OMG 2 New Posterइस पोस्टर पर अक्षय कुमार के ‘बड़े मियां छोटे मियां’ कोस्टार टाइगर श्रॉफ ने ‘पाजी’ लिखकर फायर इमोजी बनाया. फैन्स को अक्षय का लुक तो पसंद आया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार को हिंदू भगवानों की मजाक उड़ाने से बचने की सलाह भी दी. एक यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि हिंदू धर्म का मजाक नहीं बनाया गया होगा फिल्म में. एक यूजर ने लिखा, हमें इस तरह की फिल्में चाहिए. हाउसफुल फ्रेंचाइजी नहीं. वहीं कुछ लोगों ने गदर-2 को सपोर्ट किया जो कि उसी दिन रिलीज हो रही है.

 

Read more बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही, व्यापक जनजागरुकता कार्यक्रम और नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग ने सैकड़ों व्यक्तियों को दिलाई नशे से निजात

Related Articles

Back to top button