मनोरंजन

ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं 10 फिल्में- वेब सीरीज, क्राइम-थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर, देखें लिस्ट

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिसमें सच्ची कहानी पर आधारित स्कूप से लेकर सबसे अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर 2 शामिल हैं. यानि ओटीटी लवर्स के लिए ये वीकेंड धमाकेदार होने वाला है.

ओटीटी फैंस के लिए ये वीकेंड धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी पर एक दो नहीं बल्कि 10 फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. जिसमें आपको हर फ्लेवर का कंटेंट मिलेगा. नेटफ्लिक्स, ज़ी5, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में और सीरीज आपको देखने को मिलेंगी. इस लिस्ट में ‘स्कूप’ से लेकर अरशद वारसी की सीरीज ‘असुर 2′ तक कई दिलचस्प सीरीज शामिल हैं. ये है पूरी लिस्ट.

असुर 2- अरशद वारसी की असुर का दूसरा सीजन असुर 2 इस हफ्ते रिलीज हो रहा है. ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक सीरियल किलर की स्टोरी को दिखाया गया है. पहले पार्ट को ही आगे बढ़ाते हुए दूसरे पार्ट में अरशद वारसी के अलावा बरुण सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. असुर 2 को आप 1 जून को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

स्कूप- क्राइम ड्रामा ‘स्कूप’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है. हंसल मेहता की इस सीरीज में करिश्मा तन्ना पत्रकार जिग्ना वोरा का रोल प्ले कर रही हैं. आप इसे 2 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ए ब्यूटीफुल लाइफ- ये कहानी है एक मछुआरे की, जिसके अंदर छिपे हुए टेलेंट को एक म्युजिक प्रोड्यूसर खोज लेता है. अब उसे तय करना होगा कि क्या वो स्टारडम और लोगों का प्यार पाने के लिए तैयार है. आप इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 जून को देख सकते हैं. ये सीरीज इंग्लिश में है.

स्कूल ऑफ लाइज़- 2 जून को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अविनाश अरुण की ये सीरीज भी आ रही है. इसे आप हिंदी में देख सकते हैं. सीरीज में एक लापता स्कूली लड़के की कहानी को दिखाया गया है. सीरीज में लड़के के लापता होने के पीछे के रहस्य को उजागर करने की कोशिश की गई है.

हत्यापुरी- ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर हिंदी और बंगाली भाषा में ये सीरीज आ रही है. 2 जून को इसे स्ट्रीम किया जाएगा. संदीप राय की इस सीरीज में जाने-माने इनवेस्टीगेटर प्रदोश चंद्र मित्तर की कहानी हो दिखाया गया है.

 

Also read MG ने लॉन्च की नई धांसू 7 सीटर SUV, मिलेंगे 30 सेफ्टी फीचर्स..

 

 

OTT Release This Weekमुंबईकर- विक्रांत मैसे और विजय सेतुपति की धमाकेदार फिल्म ‘मुंबईकर’ भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणवीर शौरी, सचिन खेडेकर, तान्या मानिकतला और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं. एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘मानाग्राम’ की रीमेक है. जिसमें एक बच्चे की अपहरण की कहानी को दिखाया गया है. आप इसे 2 जून को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button