अन्य खबर

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार,ऑयल-गैस, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 1 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 73,638 का और निफ्टी ने 22,318 का ऑल टाइम हाई बनाया। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स1050 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73,560 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, निफ्टी में भी 325 अंक की तेजी है, ये 22,305 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑयल-गैस, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार,ऑयल-गैस, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 2.70% की तेजी
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 2.70% की तेजी है। वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.82%, निफ्टी ऑटो में 1.35%, निफ्टी बैंक में 1.70%, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.81% और निफ्टी PSU बैंक में 1.00% की तेजी है। जबकि, निफ्टी मीडिया में 1.03%,निफ्टी फार्मा में 0.10% और निफ्टी IT में 0.07% की गिरावट है।

शेयर बाजार में तेजी की 3 वजह

  • वित्त वर्ष 2023-2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ बढ़कर 8.4% पर पहुंच गई है। इसका मार्केट सेंटिमेंट में पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ा है।
  • हाल ही में कुछ सर्वे ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA की जीत की भविष्यवाणी की है। इससे बैंकिंग और PSU शेयरों में उत्साह वापस आ गया है।
  • गुरुवार को अमेरिकी इन्फ्लेशन डेटा जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर S&P500 और नैस्डैक रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। इसका ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ा है।
  • ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार,ऑयल-गैस, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 29 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 72,500 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की तेजी रही। ये 21,982 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल थी। बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। पेटीएम के शेयर में 1.92% की तेजी रही थी।

Related Articles

Back to top button