खेल

एशिया कप 2022 से पहले इस खिलाड़ी को आई MS धोनी की याद

Asia Cup 2022: नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का पहला ही मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान की टीम से है। इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। एशिया कप 2022 के लिए भारतीय स्क्वाड में पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

एमएस धोनी और विराट कोहली टीम इंडिया के दिग्गज कप्तानों में से एक रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कप्तानी तो बेहतर की ही है, साथ ही बल्ले से भी कमाल किया है। रोहित शर्मा टीम के मौजूदा कप्तान हैं। एमएस धोनी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप, टेस्ट में नंबर वन, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में सफल हुए हैं। जबकि विराट कोहली की कप्तानी में भी टीम इंडिया कई अहम मुकाबलों में जीत दर्ज की है|

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का टी20 इंटरनेशनल में एशियाई टीमों के खिलाफ 80.76 जीत प्रतिशत है। विराट कोहली की बात करें तो टी20 इंटरनेशनल में एशियाई टीमों के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 80 प्रतिशत मुकाबले जीती है। जबकि बात करें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तो, रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 85.71 जीत प्रतिशत रहा है. इन तीनों कप्तानों में रोहित शर्मा का विनिंग परसेंटेज बेहतरीन है।

 

Team India: 8 साल बाद टीम इंडिया की वनडे टीम में होगी इस खिलाड़ी की एंट्री

Related Articles

Back to top button