खेल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, राहुल-श्रेयस को मिली जगह..

Asia Cup Team India एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. अजीत अगरकर की चेयरमैनशिप में भारतीय टीम का ऐलान हुआ. टीम इंडिया की सेलेक्शन मीटिंग के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी जुड़े रहे.

इंतजार हुआ खत्म. एशिया कप के लिए टीम इंडिया कैसी होगी, इस बड़े सवाल का जवाब अब सबके सामने हैं. भारत ने अपनी एशिया कप की टीम चुन दी है. अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय सेलेक्टर्स ने दिल्ली में बैठक कर इस बड़े काम को अंजाम दिया. इस दौरान टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा भी साथ रहे. भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों के नामों पर एशिया कप के लिए मुहर लगाई है. वहीं बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को रखा गया है.

17 खिलाड़ी अब 30 अगस्त से छिड़ने वाले घमासान में भारत को एशिया का किंग बनाते दिखेंगे. 8वीं बार एशियाई क्रिकेट पर भारत के वर्चस्व की स्क्रिप्ट लिखते दिखेंगे. सीधी भाषा में कहें तो इन 17 खिलाड़ियों के दम से ही भारत एशिया फतेह करते दिखेगा.

 

राहुल-अय्यर की वापसी

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का क्या होगा? टीम की सेलेक्शन मीटिंग से पहले ये सवाल सबसे अहम था. भारतीय चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों को टीम में चुन लिया है. हालांकि, टीम चयन के बाद अजीत अगरकर ने बताया कि राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. शायद यही वजह भी है कि टीम में संजू सैमसन को बैकअप रखा गया है.

 

तिलक वर्मा को जगह, हार्दिक को उप-कप्तानी

टीम इंडिया में तिलक वर्मा के नाम को लेकर भी खूब चर्चा थी. वो भी अपनी जगह एशिया कप की टीम में बनाने में कामयाब रहे हैं. हार्दिक पंड्या को उप-कप्तानी सौंपकर चयनकर्ताओं ने बुमराह VS हार्दिक की लड़ाई का भी अंत कर दिया.

बुमराह, प्रसिद्ध भी इंजरी से लौटे

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों इंजरी से वापसी करते हुए टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे. जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या के अलावा शार्दुल ठाकुर भी होंगे.

भारत का स्पिन डिपार्टमेंट कैसा?

भारत के स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो एक ऑफ स्पिनर की कमी दिख रही है. टीम में युजवेंद्र चहल का भी नाम नहीं है. जिन स्पिनर्स को जगह मिली है उनमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, और रवींद्र जडेजा होंगे.

 

Read more सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मकान मालकिन सहित लड़कियां गिरफ्त में…

 

 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

Asia Cup Team India रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप

 

Related Articles

Back to top button