खेल

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी!

Indian Cricket Team: टीम इंडिया को आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है. वहीं, इस साल सिंतबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. इन बड़े टूर्नामेंट्स से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर हो गया है.

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 और अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत की वापसी में कुछ समय लगेगा और अगर वह जनवरी तक मैदान पर लौटने में कामयाब रहते हैं तो इसे काफी तेजी रिकवरी माना जाएगा. पंत उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन उन्हें फिट होने में सात से आठ महीने लगेंगे.

हाल ही में आईपीएल के मैच में आए नजर 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में बैसाखी के सहारे चलते देखा गया था और उनके करीबी बताते हैं कि उन्हें बिना किसी मदद के चलने में कम से कम कुछ हफ्ते लगेंगे. एक्सीडेंट में उनकी जान बाल-बाल बची थी. पंत के लिंगमांट की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. पंत को विकेटकीपिंग करने में और भी अधिक समय लग सकता है. शुरुआत में वह एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे सकते हैं.

साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) साल के आखिर में भारत में ही खेला जाने वाला है. टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है, ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार टीम से काफी उम्मीद रहने वाली हैं. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी जरूर खलेगी.

 

Also read प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की….

 

 

बाल-बाल बची थी पंत की जान 

Indian Cricket Teamऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद वह देहरादून में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया था.

Related Articles

Back to top button