देश

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जारी की कोरोना गाइडलाइंस

Air india express:वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी की है. फ्लाइट सर्विस की ओर से लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वो कोरोना उपयुक्त व्यवहार रखें. मास्क, सैनेटाइजर और दो गज की दूरी का पालन करें. भारत में पिछले दिनों कुछ एयरपोर्ट्स में विदेशी नागिरक पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनके सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है ताकि कोरोना के रूप का पता चल सके.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर गाइडलाइंस की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यूएई से भारत आने वाले यात्रियों का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि आपके देश में जिस भी वैक्सीन को अप्रूव किया गया है उसकी पूरी डोज आपको लगी होना चाहिए. इसके अलावा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा जरुरी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस का हेडक्वार्टर कोच्चि में है. ये विशेष रूप से भारत की पहली इंटरनेशनल सेवा करने वाली फ्लाइट है, जो मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया को कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

Read more:साल 2022 में इन साउथ एक्टर्स ने की ताबड़तोड़ कमाई 

12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए गाइडलाइंस
Air india express:हालांकि दिशानिर्देशों में कहा गया है कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए परीक्षण की आवश्यकता नहीं है. लेकिन अगर किसी बच्चे में परीक्षण दिखते हैं तो प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें टेस्टिंग से गुजरना होगा. इस दौरान अगर वो पॉजिटिव आते हैं तो उनको कोरोना ट्रीटमेंट लेना पड़ेगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने गुरुवार को कहा था कि देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आने वाले यात्रियों में से कम से कम दो प्रतिशत को कोविड -19 के लिए एहतियाती उपाय के तहत Random Sampling से गुजरना होगा.

 

Related Articles

Back to top button