एडमिशन को लेकर NEET-PG के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
Neet- PG Counceling:नीट पीजी कॉउंसलिंग में बड़ा बदलाव, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद बदलाव, एडमिशन के लिए फिर से होगा मॉप अप राउंड
नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसलिंग में सुप्रीम कोर्ट और हाई कार्ट के आदेश के बाद बड़ा बदलाव हुआ है। जिसके बाद डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ने पहले हुए मॉपअप राउंड को रद्द करते हुए नए सिरे से मॉप अप राउंड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 24 नवंबर को ही मैरिट लिस्ट खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।
Read more:पेंशन के नियम होने जा रहा है बदलाव,जानिए बड़े बदलाव से कर्मचारियों को नुकसान या फायदा
25 नवंबर को फ्रेश च्वाइंस फिलिंग और सीट लॉकिंग के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 27 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगा और 28- 29 नवंबर को एडमिशन दिए जाएंगे। दरअसल मॉप राउंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत की गयी थी कि मप्र में मॉपअप राउंड ऑल इंडिया काउंसलिंग के मॉप अप राउंड से पहले किया जा रहा है जो कि नियमों का उल्लंघन है।
Neet- PG Counceling:25 नवंबर को फ्रेश च्वाइंस फिलिंग और सीट लॉकिंग के लिए पोर्टल खोला जाएगा। 27 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगा और 28- 29 नवंबर को एडमिशन दिए जाएंगे। दरअसल मॉप राउंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत की गयी थी कि मप्र में मॉपअप राउंड ऑल इंडिया काउंसलिंग के मॉप अप राउंड से पहले किया जा रहा है जो कि नियमों का उल्लंघन है।