छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

एक ही दिन में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत

Two People Died In Accidents: जिले में अलग-अलग दो मामलों में 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। पहले मामले में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 1 युवक की मौत हुई तो वहीं दूसरे मामले में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही मामलों में जीआरपी और गौरेला पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हादसे के दो अलग-अलग मामले सामने आए जिसमें एक युवक की उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई। मृतक के जेब से बाराद्वार से पेंड्रारोड तक सफर के लिए टिकट मिला है और मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय राजेश केवट निवासी सक्ति के रूप में हुई।

दोनों शव को जिला अस्पताल भेजा गया

वहीं दूसरे मामले में पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस की टीम ने बॉडी को रिकवर किया और दोनों ही शव को जिला अस्पताल रखवा दिया है। वहीं इस दौरान मानवीय संवेदना तार-तार होते और अस्पताल की अव्यवस्था भी देखने मिला।

Two People Died In Accidents: बता दें कि अस्पताल में एक फ्रीजर होने के कारण दोनों ही बॉडी को एक ही फ्रिजर में रख दिया गया , इस वक्त एक मृतक युवक का पैर दूसरे मृतक युवक के चेहरे पर पड़ा रहा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान होने पर 1 बॉडी को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया है तो दूसरे युवक का शव फ्रीजर में रखवा दिया है। इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button