एक ही दिन घर से भागे बालक-बालिका दस्तयाब, परिजन दर्ज कराये थे चक्रधरनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 14.05.2022 को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र से शाम के समय नाबालिग बालक व बालिका घर में बिना कुछ बताये कहीं चले गये थे । उसी रात बालकों के परिजन थाना चक्रधरनगर में नाबालिग के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराये थे , रिपोर्ट पर क्रमश: अप.क्र. 282,283/2022 धारा 363 IPC का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । एक ही शाम दोनों नाबालिगों के गुम रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा अपने स्टाफ को नाबालिगों के मित्रों, परिचत से पूछताछ कर रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क, प्लांट एरिया आदि स्थानों पर बालकों के फोटो दिखाकर पतासाजी करने का निर्देश दिया गया, दूसरे ही दिन सक्रिय मुखबिरों की सूचना पर कमला नेहरू गार्डन के पास दोनों नाबालिग को देखा गया, जिन्हें स्टाफ महिला डेस्क में लेकर आये । पूछताछ में बालिका बताई कि उसके माता-पिता आपस में लड़ाई झगड़ा होते हैं, जिससे परेशान होकर परिचित के यहां चली गई थी। वहीं दस्तयाब बालक पिता की डांट से घर छोड़कर भागना बताया। सहायक उप निरीक्षक ऐश्वरी मिश्रा दोनों नाबालिगों की दस्तयाबी कर न्यायालय एवं चाइल्ड लाइन में उनका कथन कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।