एक्ट्रेस का MMS लीक होने पर तोड़ी चुप्पी, रोते हुए कहा – अब….

MMS leaked: सोशल मीडिया स्टार और लॉक अप कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। अंजलि को कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए एकता कपूर के रियलिटी शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। अब वो सैयां दिल में आना रे नाम के गाने में नजर आने वाली हैं, यह एक पुराने गाने का रीमेक है। हालांकि, वह हाल ही में कुछ गलत कारणों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे उनका एमएमएस लीक बताया जा रहा है। अब अंजलि ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एमएमएस लीक पर अंजलि अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अंजलि अरोड़ा अपने एमएमएस लीक के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। अंजलि अरोड़ा ने कहा कि अन्य सभी की तरह उनका भी फैमिली है और यह सभी को गहराई से प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज पाने के लिए लोगों ने एक वीडियो में उनका नाम जोड़ दिया है। अंजलि अरोड़ा ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि क्यों कर रहे हैं लोगों ने ही तो मुझे बनाया है। इनकी भी फैमिली है… मेरी भी फैमिली है। मेरी फैमिली भी सारे वीडियो देखती है। कभी-कभी मुझे लगता है कि जब मैं ये सब चीजें देखती हूं कि ये क्यों कर रहे हैं जिसमें मैं हूं ही नहीं….। जिसमें मैं हूं ही उसे इतना क्यों फेला रहे हैं… यूट्यूब पर फालतू की चीजे व्यूज के लिए। अंजलि अरोड़ा का एमएमएस… मेरी भी फैमिली है, छोटा भाई है जो ये सब देखते हैं।’
Also read कहीं आपको भी प्यार में तो नहीं मिल रहा धोखा? ऐसे पकड़ें अपने पार्टनर का झूठ
अंजलि अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल. अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने एक इंटरव्यू में एमएमएस की खबरो को लेकर चुपी तोड़ते हे कहा-’21 साल की उम्र में सफलता मिलती है. पॉप्युलैरिटी आती है. लेकिन जब उसी लड़की का एमएमएस वीडियो हर जगह फैल रहा है. क्या एक 21 साल की लड़की इसको सहन कर पा रही है? अंजलि ने कहा.’ मुझे नहीं पता कि लोग क्या कह रहे हैं. मेरा नाम लगाकर. मेरा फोटो लगाकर कि अंजलि अरोड़ा का एमएमएस है. ये है वह है. मुझे नहीं पता कि क्यों कर रहे हैं. इन सभी ने तो मुझे बनाया है ना. इनकी भी फैमिली है. मेरी भी फैमिली है. मेरी फैमिली भी सारे वीडियोज देखती हैं. इतना बोलते-बोलते अंजलि रोने लगती हैं और कहती हैं कि हर तरफ़ उन्हें वायरल एमएमएस से नाम जुड़ने के बाद ट्रोल किया जा रहा है

मेरा भी परिवार है-अंजलि अरोड़ा
अंजलि (Anjali Arora) आगे बोलीं. ‘कई बार मुझे लगता है कि जब मैं ये सब देखती हूं तो सोचती हूं कि आख़िर ये सब लोग क्यों कर रहे हैं. जब मैं उस चीज में हूं ही नहीं. बस महज़ यूट्यूब पर व्यूज के लिए फालतू की चीजें. मेरा भी परिवार है. छोटे भाई हैं. बहन हैं वह लोग भी ये सब देखते हैं.’
रातो रात हुई फेमस
गौरतलब है अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इस्टाग्राम के ट्रेंडिंग सॉन्ग कच्चा बादाम पर रील्स बनाकार रातों रात स्टार बन गई थी. एक दिन में ही अंजलि के कई मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए और आज उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. अंजलि के इंस्टाग्राम पर 11. 2 मिलियन फॉलोअर्स है.

लॉकअप में अंजलि अरोड़ा
MMS leaked फिलहाल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) अपने करियर की नई ऊंचाइयों को छू रही है. अंजलि कंगना रनौत के शो लॉकअप में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थी. शो के दौरान अंजलि और मुनव्वर की दोस्ती और केमेस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद आई. लेकिन असल ज़िन्दगी में दोनों किसी ओर को डेट कर रहे है. जहां मुनव्वर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं अंजलि भी ब्वॉयफ्रेंड आकाश के साथ अकसर नज़र आती रहती है.



