खेल

ऋषभ पंत vs दिनेश कार्तिक क्या टीम मैनेजमेंट से हो चुकी है यह बड़ी भूल?

Rishabh Pant Viral Video आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक टीम इंडिया पहुंच चुकी है और भारत को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर खेलना है। इस मैच से पहले एक सवाल जो सबके जहन में है वह यह है कि प्लेइंग XI में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे जगह मिलेगी। सुपर-12 राउंड में ऋषभ पंत ने महज एक मैच खेला, जबकि बाकी चार मुकाबले दिनेश कार्तिक ने खेले। कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा कि दोनों में से कोई भी नॉकआउट मैच में खेल सकता है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने समझाया कैसे टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों को लेकर बड़ी चूक की है। आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा कि दोनों में से कौन प्राथमिकता होगा, इसका फैसला एशिया कप में ही हो जाना चाहिए था।

Also read शेयर बाजार के निवेशकों की आई मौज, कमाई के लिए आज से खुला ये IPO

रोहित ने दिया हिंट, बताया कार्तिक और पंत में से कौन खेलेगा सेमीफाइनल?
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ पंत को दिनेश कार्तिक पर तरजीह मिलनी चाहिए, इस पर बहुत ज्यादा बहस हो रही है। लेकिन यहां कुछ बातें समझना जरूरी है। 1- अगर पंत खेलते हैं, तो हार्दिक पांड्या को नंबर-6 पर बैटिंग करनी पड़ सकती है, जिससे उनकी बैटिंग पर असर पड़ सकता है। 2- पंत ने इस टूर्नामेंट में एक ही मैच खेला है, ऐसे में उनकी फॉर्म? अगर लेग स्पिनर के खिलाफ शॉट्स खेलने की बात है, तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलना चाहिए था, जहां शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाज थे। डीके ने ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अलावा किसी और मैच में उनके पास मौका ही नहीं था ज्यादा कुछ करने का। वहां सूर्यकुमार यादव के अलावा रन बनाए किसने?’

रोहित और द्रविड़ ने सेमीफाइनल से पहले ऐसे समझा पिच का गणित
Rishabh Pant Viral Video आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, ‘मछली जो पेड़ चढ़ने के लिए जज नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपके हाथ निराशा लगेगी और आप मछली को फेल बताएंगे। मेरे हिसाब से भारत को पंत या डीके को लेकर फैसला एशिया कप में करना चाहिए था, दो महीने पहले। एशिया कप 2022 में आपको पता हो जाना चाहिए था कि पंत या डीके में आपकी पहली च्वॉइस कौन है और उसी खिलाड़ी के साथ टिके रहना चाहिए था।’ पंत और डीके को लेकर बहस काफी दिनों से चल रही है। अब देखना होगा कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया इन दोनों में से किसे मौका देती है।

Related Articles

Back to top button