मनोरंजन

उर्फी ने फिर मचाया बवाल! अब पहन कर आई भैंस के सींगो वाली ड्रेस

Urfi latest look: उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी लुक से एक बार फिर इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। इस बार वह हाई स्लिट ड्रेस में नजर आई और उसने भैंस के सींग लगा डाले हैं। नए लुक को देखकर नेटीजन्स हंस पड़े और उन्होंने इसे खूब पसंद किया। आप भी यहां उर्फी जावेद का नया लुक देखिए…

उर्फी जावेद ने लेटेस्ट लुक में ब्लू कलर की सेक्सी हाई स्लिट ड्रेस कैरी की है. उर्फी ने लेकिन ब्लू ड्रेस में अपने अतरंगी स्टाइल का तड़का भी मारा है. उर्फी ने ड्रेस पर नीले ही रंग के भैंस के सींग लगा डाले हैं.

उर्फी जावेद यह फोटो में भैंस की सींग ड्रेस पर लगाने से पहले अपने दोस्त के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद की इस अतरंगी ड्रेस के इंटरनेट पर खूब चर्चे हो रहे हैं.

उर्फी जावेद अतरंगी ड्रेस पहन सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं. उर्फी की फोटो देख लगता है कि वह किसी की बात रही हैं, जिस दौरान उन्हें कैमरे में कैद किया गया.

 

उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी स्टाइल का जलवा लोगों को दिखाती रहती हैं. बता दें, हाल ही में उर्फी को फूहड़ कपड़े पहनने के कारण एक रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई थी. उर्फी ने तब रेस्टोरेंट से लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा था.

Urfi latest look उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो हसीना ने अपने करियर की शुरुआत ग्लैमर इंडस्ट्री में बतौर टीवी एक्ट्रेस की थी. उर्फी जावेद ने बड़े भैया की दुल्हनिया सीरियल से अपना करियर शुरू किया था, फिर एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी में भी दिखाई दी थीं.

Related Articles

Back to top button