उफनती नदी पर पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत

नैनीताल: car washed away in river उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उफनती नदी का पुल पार करते वक्त पर्यटकों की कार बह गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
car washed away in river कुमाउं डीआईजी आनंद बहरन ने बताया कि घटना सुबह 5 बजे की है। पंजाब से आए पर्यटकों की अर्टिगा कार रामनगर के ढेला नदी में बह गई। हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 लोगों का शव बरमद कर लिया गया है। वहीं, एक लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है।
उफनती नदी का पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत, 4 लोगों का शव बरामद pic.twitter.com/oYd69ucCFd
— IBC24 News (@IBC24News) July 8, 2022
उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अबतक 4 शव निकाल लिए गए हैं। कार में अभी भी 5 और शव फसे होने की बात बताई जा रही है, जिनको निकालने का प्रयास जारी है। जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

 
						


