उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता की ताबड़तोड़ कार्यवाही ने आज अपनी शतकीय कार्यवाही पूरी की

*आज सारंगढ़ थाना क्षेत्र के दो आरोपी अवैध महुआ शराब रखने के जुर्म में जेल दाखिल*
पिछले साल फरवरी 2021 में रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता टीम के के गठन के पश्चात से ही उड़नदस्ता टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है..आज दो आरोपियों को जेल दाखिल करते ही उड़नदस्ता टीम ने अपनी शतकीय कार्यवाही पूरी की।। उड़नदस्ता टीम ने अपने जो 100 केस एक साल में बनाए हैं उसमें से लगभग 70 केस गैर जमानती हैं।।
आज दिनांक 14-2-2022 को सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कपरतुँगा निवासी श्री राम जयसवाल के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब एवं सालर निवासी गंगाधर साहू के कब्जे से 48 प्लास्टिक पाउच में 9.6 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में देर शाम पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल. नगर सैनिक कन्हैया साहू, निर्मल साव, अजय कसेर, एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का, एवं सरोज कँवर उपस्थित रहे।।
आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया की अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध हमारी मुहिम जारी रहेगी और जल्द ही गैर जमानती अपराध के मामले में भी शतकीय पारी खेली जाएगी।।



