इस राज्य में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना

Old pension sheme:गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लेकिन हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता की चाबी छीन ली है. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से 40 पर कांग्रेस का कब्जा है. पार्टी को इस बार 43.90 प्रतिशत वोट मिला है. राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुखू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह का नाम रेस में चल रहा है.
पुरानी पेंशन को लागू करना सबसे बड़ी चुनौती
सूबे की कुर्सी संभालने वाले नए मुख्यमंत्री के सामने पुरानी पेंशन योजना को लागू करना बड़ी चुनौती होगा. यह तय माना जा रहा है कि कांग्रेस सरकार का गठन होने के बद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का तोहफा दिया जाएगा. दरअसल, कांग्रेस ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘पुरानी पेंशन योजना’ को लागू करने का वायदा किया था.
Read more:अब सस्ता होगा ट्रेन का सफर PM Modi ने दी जानकारी
इसकी संभावना इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पहले ही लागू किया जा चुका है. पार्टी ने सत्ता में आने पर गुजरात और हिमाचल में भी इसे लागू करने का वायदा किया था. नई गठित होने वाली हिमाचल सरकार की तरफ से यदि चुनावी वायदे को पूरा किया जाता है तो सरकार के लिए वित्तीय प्रबंधन एक बड़ी चुनौती होगा. राज्य सरकार के ऊपर पहले से ही करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज है.
Old pension sheme:नीति आयोग की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि कर्ज में डूबे राज्यों की तरफ से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का निर्णय अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक हो सकता है. आपको बता दें हिमाचल सरकार ने आखिरी बार महंगाई भत्ते में इजाफे की घोषणा जनवरी 2022 में की थी. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 28 से 31 प्रतिशत किया था.



