देश

इस राज्य के CM की जाएगी कुर्सी! रद्द हुई विधानसभा की सदस्यता

रांची। हेमंत सोरेने की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्यपाल को पत्र भेजा है। ऐसे में राज्यपाल की तरफ से आखिरी फैसला जारी किया जाएगा और उससे ये साफ हो पाएगा कि अभी सदस्यता जा रही

बता दें कि सत्ता में रहते हुए सोरेन ने खुद ही खदान का पट्टा अपने नाम करवा लिया था, यहीं वह कारण है जिसके चलते उनकी सदस्यता रद्द की जा रही है। हालांकि इस बात का अनुमान पहले से लगा लिया गया था, इसी कारण यह भी जा रहा है कि अब उनके छोटे भाई या पत्नी को सोरेन सत्ता सौंप सकते हैं।

read more: Urfi Javed उर्फी जावेद का फैशन चॉइस कमाल ,बोल्ड शिमरी सीक्वेन शॉर्ट ड्रेस में दिखीं ,बोलीं- ‘कोई पत्थर मारे तो..

क्या है मामला?

मुख्यमंत्री सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम पर पत्थर खदान का पट्टा लिया। यह खदान राँची जिले के अनगड़ा मौजा, थाना नं-26, खाता नं- 187, प्लॉट नं- 482 में स्थित है। भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस पट्टे की स्वीकृति के लिए  सोरेन 2008 से ही प्रयास कर रहे थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पत्रांक संख्या 615/M, दिनांक 16-06-2021 के जरिए पट्टा की स्वीकृति का आशय का पत्र (LOI) विभाग द्वारा जारी कर दिया है। यह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है। स्टेट लेबल इंवायरमेंट इंपेक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (SEIAA) ने 14-18 सितम्बर 2021 को अपनी 90वीं बैठक में पर्यावरण स्वीकृति की अनुशंसा भी कर दी।

Related Articles

Back to top button