इस बैंक से लिया है लोन तो लगेगा आपको बड़ा झटका,जानिए क्यों?

नयी दिल्ली: SBI Hikes Interest Rates देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
SBI Hikes Interest Rates एसबीआई ने शुक्रवार को कहा कि एक वर्ष वाली एमसीएलआर पर 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जो पहले 7.40 प्रतिशत था। बैंक ने कहा कि विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत पर आधारित एमसीएलआर की नई दर 15 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई है।
SP अभिषेक मीणा के निर्देश पर,आशा फाउंडेशन को वितरण किया यह सामान
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अनुसार, मध्य रात्रि से छह माह तक की अवधि वाले ऋण पर एमसीएलआर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.15 से 7.45 प्रतिशत के बीच कर दिया गया है। वहीं, दो से तीन साल वाली एमसीएलआर पर अब क्रमश: 7.70 प्रतिशत और 7.80 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।