बिजनेस

इस बैंक ने अपने कस्टमर्स को दिया, नए साल का तोहफा

Hdfc Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स को नए साल के शुरू होने के पहले ही गुड न्यूज दे दिया है. बैंक ने कस्टमर्स के लिए 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी पर ब्याज दरों को रिवाइज्ड किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 27 दिसंबर, 2022 से लागू हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं और इसके लिए उन्हें अधिकतम 7.15 फीसदी ब्याज मिलता है.

लेटेस्ट रेट
7 दिन से लेकर 29 दिन – 4.50%
30 दिन से लेकर 45 दिन – 5.25%
46 दिन से लेकर 60 दिन – 5.50%
61 दिन से लेकर 89 दिन – 5.75%
90 दिन से लेकर 6 महीने – 6.10%
6 महीने से लेकर 9 महीने – 6.35%
9 महीने से लेकर 1 साल – 6.50%
1 साल से लेकर 15 महीने – 6.75%
15 महीने से लेकर 2 साल – 7.15%
2 साल से लेकर 10 साल – 7.00%

Read more:4 राशि वालों के लिए शानदार रहेगा 2022 का अंत! 

HDFC Bank:बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के टर्म डिपॉजिट पर कस्टमर्स को 7-29 दिनों के 3 फीसदी, 30-45 दिनों के लिए 3.50 फीसदी, 46 दिनों से लेकर छह महीने तक के FD पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलता है. छह महीने एक दिन से 9 महीने तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 5.75 फीसदी, 9 महीने एक दिन से लेकर 1 साल तक पर 6 फीसदी और 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं 15 महीने सेल 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 7 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button