बिजनेस

इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, 7.5% तक मिलेगा रिटर्न…….

Yes Bank New FD Rates: देश के एक प्रमुख निजी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. ये बैंक है यस बैंक और इसकी एफडी की बदली हुई दरें आज यानी 3 जुलाई से लागू हो चुकी हैं. यस बैंक ने ये दरें 2 करोड़ रुपये से नीचे की एफडी के लिए बदली हैं. इस संशोधन के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर यस बैंक 3.25 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है जो कि सामान्य जनता के लिए है. ये बदलाव यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट हो चुके हैं.

यस बैंक के नए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स को जानें

बैंक 7 से 14 दिनों के घरेलू टर्म डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है और 15 दिन से 45 दिनों के एफडी पर 3.70 फीसदी की ब्याद दर की पेशकश कर रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर 4.10 फीसदी, 91 दिनों से 180 दिनों की एफडी पर 4.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. 121 दिनों से 180 दिनों की एफडी पर यस बैंक 5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

इस अवधि की FD पर भी बढ़ा इंटरेस्ट रेट

यस बैंक ने 181 दिनों से 271 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट का इजाफा कर दिया है. वहीं 272 दिनों से 1 साल के एफडी पर भी 10 बेसिस पॉइंट का इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. 181 दिनों से 271 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब से 6.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा जबकि 272 दिनों से 1 साल के एफडी पर 6.35 फीसदी का ब्याज मिल पाएगा.

 

इन एफडी पर मिलेगा 7.50 फीसदी तक का ब्याज

1 साल से लेकर 18 महीनों की एफडी पर बैंक 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है जबकि 18 महीनों से 36 महीनों की एफडी पर यस बैंक की तरफ से 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं जो टर्म डिपॉजिट 36 महीनों और 120 महीनों में मैच्योर हो रहे हैं-उन पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

 

Read more छत्तीसगढ़ में भरोसे की राहें ला रही हैं समृद्धि : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

 

 

सीनियर सिटीजन्स के लिए भी आज से नए एफडी रेट्स लागू

Yes Bank New FD Ratesसामान्य एफडी धारकों की तुलना में सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. इसके तहत सीनियर सिटीजन्स के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर 3.75 फीसदी से लेकर 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा.

Related Articles

Back to top button