इस दिन होगा छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह,PM मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Cg Raipur News रायपुर. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि विधायक दल का नेता चुनने भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम के सदस्य 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे. 11 दिसंबर को विधायक दल की बैंठक में सीएम का ऐलान किया जाएगा. इसके बाद 13 दिसंबर को नव नियुक्त मुख्यमंत्री शपथ लेंगे
Read more : छत्तीसगढ़ मे CM के लिए तारीख फाइनल,इस दिन होंगी नये CM के नाम की घोषणा
मुख्यमंत्री की दौड़ में चल रहे इन नेताओं के नाम
Cg Raipur News छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा है. छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है, वो विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव हैं. इन सबके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और आरएसएस से जुड़े नेता डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना का नाम भी सीएम की दौड़ में शामिल हो गया है. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि इन सभी में से किसे सीएम की कुर्सी में बिठाया जाएगा.