देश

इस दिन लॉन्च होगा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट

Surety Bond: भारत के केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी हाल ही में घोषणा की है कि जल्द ही देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट मिलने वाला है। जो लोग इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करते है, उनको इससे काफी मदद मिलेगी। इस बारे में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा कि, देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट 19 दिसंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा।

मंत्री गडकरी ने सीआईआई के ग्लोबल इकोनॉमिक समिट को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रोडक्ट ठेकेदारों के लिए काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि इससे बैंक में फंसी वर्किंग कैपिटल आजाद हो जाएगी, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में लिक्विडिटी बढ़ेगी जो बैंक गारंटी में फंसी हुई है। उन्होंने कहा कि इस फंड का इस्तेमाल ठेकेदारों के कारोबार को बढ़ाने में किया जा सकता है।

Read more:देश के इन लोगों को मोदी सरकार देगी 50 हजार रूपये की राशि 

उचित प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद
Surety Bond: मंत्री गडकरी ने कहा कि मंदी की प्रवृत्ति को हल करने के समाधान के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने का समय आ गया है। बैंक छोटी निर्माण इकाइयों से 50 फीसदी तक कैश मनी मार्जिन मांगते हैं। यह बैंक गारंटी के रूप में समाप्त होता है। इस बीमा बॉन्ड के लिए लगने वाले प्रीमियम से इसे उचित प्रोडक्ट बनाने की उम्मीद है। मंत्री गडकरी ने भी कहा कि, उनका मंत्रालय जल्द ही भारत का पहला ऐसा इंश्योरेंस स्कीम भी लॉन्च करेगा, जो कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए गारंटी मुहैया कराएगा।

Related Articles

Back to top button