इस दिग्गज एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- मेरी बॉडी का ये पार्ट देखना चाहते थे प्रोड्यूसर

मुंबई : छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी खुद से ही शादी करके चर्चा में आ गई थीं। कनिष्का सोनी की खुद से शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। इन तस्वीरों में कनिष्का गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाई हुई थी। कनिष्का की इन तस्वीरों को बहुत पसंद किया गया। एक्ट्रेस ने बताया था कि रिलेशनशिप में उनका एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा था।
इसके बाद अब कनिष्का ने अपने एक इंटरव्यू में अपने अब्यूसिव रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बताया है। इस दौरान कनिष्का ने कास्टिंग काउच को फेस करने के अपने बुरे एक्सपीरियंस को साझा किया। इन्हीं कारणों की वजह से ही कनिष्का ने खुद से शादी का फैसला किया था।
दरसअल, एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देने के दौरान कनिष्का ने बताया कि ‘जब मैं मुंबई आई थी, मुझे कई लड़कों ने प्रपोज किया था। मुझे 1200-1300 ऐसे प्रपोजल आए थे। एक फेमस एक्टर ने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन दो महीने बाद उसका असली चेहरा सामने आया था। वो वायलेंट था।
छत्तीसगढ़: मानवीयता की हदें पार, 5 पालतू कुत्तों के साथ की ऐसी हरकत
रिलेशनशिप से बाहर आने में लगे 5 साल
इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘मैं उसका नाम नहीं लूंगी वरना विवाद होगा। मगर वो काफी हिंसक था और हर 15 मिनट में गुस्सा हो जाता था। वो चीजों को तोड़ता था और मुझे पीटता था। मेरी मां हमेशा कहती थीं कि किसी को भी ऐसे इंसान के साथ नहीं रहना चाहिए। मैंने डेढ़ साल तक ये रिश्ता खींचा था। मुझे इस रिलेशनशिप से बाहर आने में 5 साल लगे।’
इस दौरान कनिष्का ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया। इंटरव्यू के दौरान कनिष्का ने बताया कि एक बार उन्हें पूरा दिन शूटिंग के बाद शो से बाहर निकाल दिया गया था। इसकी वजह जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शो से इसलिए बाहर निकाला था क्योंकि वो प्रोड्यूसर के कमरे तक नहीं गई थीं।
प्रोड्यूसर ने घर ले जाकर मेरा पेट देखने को कहा
अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र करते हुए कनिष्का ने बताया कि- ‘2008 में एक A ग्रेड फिल्म के लिए प्रोड्यूसर ने मुझे अपने घर चलने को कहा था। ताकि वो मेरा पेट देख सके।’
प्रोड्यूसर की इस बात से मैं शौक हो गई थी। प्रोड्यूसर को कहा कि मैं फिल्म के लिए ऐसा नहीं करूंगी, लेकिन उसने कहा- अगर तुम यहां नहीं करोगी तो कैसे फिल्म में करोगी? तब अपना पेट दिखाना मेरे लिए बड़ी बात थी। सके बाद उन्होंने कहा कि ‘Babubhai Dibha का शुक्रिया, मैंने कुछ छोटी फिल्में कीं लेकिन मेरा सपना प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत बनना था।’
रिजेक्ट कर चुकी हूं हाउसफुल का आइटम सॉन्ग
इतना ही नहीं कनिष्का का ये भी दावा है कि उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल में आइटम सॉन्ग रिजेक्ट किया था। उन्होंने तमिल म्यूजिक डायरेक्टर श्रीकांत देवा के लिए आइटम सॉन्ग किया था। गौरतलब है कि कनिष्का अब किसी रिश्ते में नहीं हैं। उन्होंने खुद से शादी कर ली है। सिंदूर-मंगलसूत्र में कनिष्का अपनी तस्वीरें इन दिनों इंस्टा पर खूब शेयर कर रही हैं।
बता दें एक्ट्रेस कनिष्का को सीरियल दीया और बाती हम में उनके रोल से जाना जाता है। वो पवित्र रिश्ता, देवों के देव… महादेव, महाबली हनुमान जैसे शोज का हिस्सा रही हैं।